पृथ्वी का पूर्व चेहरा बुरखा-लाज से ढंका हुआ,
पश्चिम चेहरा प्रफुल्लित पुष्प जैसा खुला.
पृथ्वी का पूर्व चेहरा आँसू पीये,
पश्चिम चेहरा मोज मस्ती से मधु पीये.
पृथ्वी का पूर्व चेहरा वस्त्रों से लदा हुआ
पश्चिम चेहरा बिकीनी पहने.
पृथ्वी का पूर्व चेहरा सिर्फ आंखो से बोले;
पश्चिम चेहरा जिह्वा से उन्मुक्त.
पृथ्वी का पूर्व चेहरा पिंजड़े में कैद.
पश्चिम चेहरा व्योम विहारी.
पृथ्वीका पूर्व चेहरा स्थिर शिल्प ,
पश्चिम चेहरा थिरकता नृत्य.
पृथ्वी का पूर्व चेहरा प्रार्थना बंदगी में मग्न,
पृथ्वी का पश्चिम चेहरा सूर सुरा में मस्त.'
No comments:
Post a Comment