राजनीतिशास्त्र
के
सिद्धांतो
में जो न चले
वह कर
के दिखाया
एक
मात्र गांधी ने.
सत्य,अहिंसा,प्रामाणिकता,
दलित
स्वमान,स्त्री सन्मान
इस में
से कुछ भी जो काम न आये
राजनीतिशास्त्र में
वह
करके दिखाया गांधी ने.
न
प्रतिभा थी उसके ललाट में,
न थी
भव्य देह,
न था
वह वाकपटु,
न था
वह कुटिल.
उसके
पास न तो था मनी पावर,
न था
मसल पावर
तीस
साल तक जनह्रदय पर किया
एकचक्री
शासन गांधी ने
हाथ
में हथियार बिना!
No comments:
Post a Comment