क्रोंच
वध से
तमसा
तीर द्रवित हो गए कवि,आप.
स्फुरित
हुआ-फूटा झरना
अनुष्टुप
छंद का.
रचना
की आप ने राम काव्य की.
जब राम
ने
शम्बूक
वध किया,
तब आप
क्यों न द्रवित हुए?
शम्बूक
तो थे तपस्वी-ऋषि
ज्ञानी-विज्ञानी.
अपराध
केवल इतना कि
वे
पैदा हुए शूद्र्योनि से.
मनुष्य
मात्र को अधिकार है ज्ञान का.
ज्ञानी
का वध कैसे हो सकता है ?
भुजंगी
छंद क्यों न पैदा हुआ?
No comments:
Post a Comment