जमाने का फर्क है
केवल.
टॉमस रो आया था
परमीट लेने व्यापार की
जहांगीर के दरबार में
गिडगिडाया चार चार साल
जहांगीर बेमन हुआ राजी.
जमाने का फर्क है
केवल.
अब
टॉमस रो के पास जाते है हम
भिक्षा के लिए.
सर टॉमस रो,
योर एक्सेलंसी,
पधारो म्हारे देश.
साग-सब्जी का भले ही करो व्यापार
किन्तु
पधारो म्हारे देश.
No comments:
Post a Comment