मुझे
रोटी नहीं,
यूनिक
आई.दी.कार्ड दो.
मुझे
रोटी नहीं,
राशनकार्ड
दो
मुझे
रोटी नहीं
बी.पी.एल.कार्ड
दो.
मुझे
रोटी नहीं,
चुनाव
कार्ड दो.
मुझे
रोटी नहीं,
सरहद
विस्तार का कार्ड दो.
चार्ली
चेपलिन की तरह,
में इन
सब आई.दी.कार्ड का
सूप
बनाकर
पेट भर
कर पीऊँगा.
भूख से
मरुँ अगर,
आई.दी.कार्ड
कबर पर चिपकाना.
गणित
में संख्या की कमी नहीं
मानव्
जात में मानव की कमी नहीं,
कभी नहीं कम होगा आई.दी.कार्ड नंबर,
कभी
नहीं कम होगी भूखों की यह रफ्तार ......
No comments:
Post a Comment