क्रांति करनी
हो तो
गरीब भूख से मरने चाहिए
आधी भी रोटी मिलेगी
तब तक
अम्बानी अदानी बिरला बन्ने के
स्वप्न देखते रहेंगे.
शरिया लाना हो तो
इस्लाम को खतरे में रखना होगा
रात दिन
जेहाद का झहर उगलना होगा
अन्यथा
कबीर जन्म लेते रहेंगें.
हिन्दू राष्ट्र बनाना हो तो
इतिहास को खोदते रहना होगा
हर मस्जिद के नीचे मंदिर खोजना होगा
अन्यथा
गांधी जन्म लेते रहेंगें.
No comments:
Post a Comment