शेर रहे नहीं अब इन बिहड़ जंगलों में.
आदमशेर घूरक रहे बेफाम इन बिहड़ जंगलों में.
आये थे सपनों के सौदागर बनकर इन बिहड़ जंगलों में,
रुपयों के सौदागर बन गए इन बिहड़ जंगलों में.
आये थे आँखों में नया सवेरा ले कर इन बिहड़ जंगलों में,
केवल लूटेरे बन रहें इन बिहड़ जंगलों में.
आये थे क्रान्ति की चिनगारी लेकर इन बिहड जंगलों में,
विद्यालय जला रहें इन बिहड़ जंगलों में.
शेर रहे नहीं अब इन बिहड़ जंगलों में.
आदमशेर घूरक रहे बेफाम इन बिहड़ जंगलों में.
No comments:
Post a Comment