आख़री
यहूदी
खडा था
गेस चेंबर के छोर पर.
डॉकटर
था,
कहता
था : हित्लर को बताओ एक बार
कि वह
था शिशु तब
बचाया
था मैं ने उसे न्युमोनिया से
फिर
मैं तैयार हूँ
घुटकर
मरने गेस चेंबर में.
लम्बे
वायर झनझना उठे तार-टेलीफोन के
हिटलर
के बहरे कानों तक बात पहुँची.
हिटलर
का ह्रदय परिवर्तन.
हुक्म
निकले,
उसे
ज़िंदा जाने दो,
पर कर दो !
No comments:
Post a Comment