एक मूरख को आदत ऐसी,
करे
कन्या की गर्भ ह्त्या
एक मूरख को आदत ऐसी,
देख कर वृक्ष उठाये कुल्हाड़
एक मूरख को आदत ऐसी,
होली के नाम जलाए वृक्ष
एक मूरख को आदत ऐसी,
पूरे ब्रह्माण्ड के स्वामी को सुलाए रोज
एक मूरख को आदत ऐसी,
पटाखे फोड़ कर फैलाए धुँआ
एक मूरख को आदत ऐसी,
गरबा के नाम मचाये शोर
एक मूरख को आदत ऐसी,
पानी
की तरह उपयोग करे पेट्रोल का
एक मूरख को आदत ऐसी,
जात-पाँत के रचाए भेद.
No comments:
Post a Comment