पूर्व में मन्त्र,पश्चिम में यंत्र.
पूर्व में योग,पश्चिम में भोग.
पूर्व में दरिद्रता,पश्चिम में ऐश्वर्य.
पूर्व में सरलता,पश्चिम में वैभव.
पूर्व में त्याग,पश्चिम में उपभोग.
पुर्व में बुरखा,पश्चिम में बिकिनी.
पूर्व में बंधन,पश्चिम में मुक्ति.
पूर्व मे अतीत,पश्चिम में भविष्य.
पूर्व में दासता,पश्चिम में स्वतंत्रता.
पूर्व मे आत्म चिंतन,पश्चिम में पदार्थ चिंतन.
पूर्व में पुराण,पश्चिम में विज्ञान.
No comments:
Post a Comment