हम ने सोचा,हाश !
राजाओं के राज गए,पाट गए
मुगट पड़े धुल में.
अब न कोई लड़ाई,बड़ाई,भाटाई !
नेपोलियन जूमा चारों ओर
योरप खंड में
समशेर चलाता.
कुत्तों की तरह भगाए जीर्ण शीर्ण राजाओं को
रूसी बर्फ में फँसा,
वोटरलू में पकड़ा गया
हेलेना के एकांत में मर गया
हमें हुआ हाश !
जर्मन कैसर ने सोचा,
रह गया मैं,अंग्रेज जमीं खा गए
पहला विश्व युद्ध लड़ा,हारा.
हम ने सोचा हाश !
लेनिन ने झार का किया
शिरच्छेद.
लाल और सफ़ेद दल लडे.
धरती हुई लाल.
हम ने सोचा हाश !
तब
शयतान हिटलर हुआ पैदा
पहले
यहूदियों को मारे,फिर साम्यवादी को
आखिर में सभी कवि !
योरप खंड में बम बरसाता पहुँचा अफ्रिका
विश्व विजय के लिए
मुसोलिनी फ्रांको-हिरोहिटो सब ने
किया तांडव,थक हार
कर
अमरिकाने फेंका अणु बम
हिरोशीमा में हुई शांति.
हमने सोचा, हाश !
स्टालिन कहता,निकलता सूरज मेरा
अमरिका कहता,डूबता सूरज मेरा
रचाई बर्लिन बीच दीवार
नाटो नाम से कोरिया में लडे
क्यूबा में लडे
विएतनाम पर झहर बरसाया,फिर भी हारा.
हमने सोचा, हाश !
अरब के तंबू में इझरायल का ऊँट पैठा
कश्मीर में नाटक हुए
लड़ते लड़ते बरसों बीते.
हमने सोचा, हाश !
अफ़ग़ान पहाडीयो पर
तालिबान चढ़ बैठे
ओसामा बिन लादेन
कंदहार की गुफाओं में छुपा
रूसी भागे
अमरिकी आये.
हम ने सोचा,हाश !
ओसामा बिन लादेन
हिन्दू कुश के पहाड़ों को लांघ कर,कश्मीर हो कर
मुंबई ताज तक आया.
कमांडों ने फायरिंग किया,
उस ने हेंड ग्रेनेड फेंके
आखिर हुआ अंत.
हम ने सोचा,हाश !
राजाओं के राज गए,प्रजातंत्री राजा आये
फिर भी न मिटी
यह लड़ाई,बड़ाई,भाटाई !
कब होगी हाश ?
No comments:
Post a Comment