शब्दपान करूँ,
या,
मधुपान ?
मन
दुविधा में सदा !
अंतर्जगत में
जीउँ
या
बहिर्जगत में
?
मन दुविधा में
सदा !
करूँ मनुष्य से
प्यार
या,
धिक्कार ?
मन दुविधा में
सदा !
पंछी संग ऊडू
या,
जल में मत्स्य
बनूँ ?
मन दुविधा में
सदा !
फाइव स्टार में
सूप पीऊ
या
फूटपाथ पर
खुमचे की चाय ?
मन दुविधा में
सदा !
क्लबमें स्वीमिंग पुल के पास बैठकर
अप्सरातन नौका
निहारूं
या,
ज़ुग्गी के
मटमैले बच्चों को नहलाऊं ?
मन दुविधा में
सदा !
No comments:
Post a Comment