किसी
ने जादू किया,
किसीने
हाथ की सफाई की.
किसी
ने शास्त्रपुराण का वाणी विलास किया,
किसी
ने योग के शीर्षासन किये,
कोई
मूक बधिर बने,
कोई
पागलबाबा बने,'
किसी
ने अंकबाजी की,
कई
रास्तों से हुए सिद्ध,महान.
किन्तु
किसीने न लिया
टेढा
मेढा,कांटोभरा
गांधी
का रास्ता!
No comments:
Post a Comment