आस्मां से आग बरसी
अणु विस्फोट की हिरोशीमा पर.
हुआ तब हमें,आये क्या कोई परग्रहवासी?
भस्मीभूत सब हुआ बाद
खोलीं ऑंखें
तब जाना : नहीं,नहीं यह तो नहीं थे परग्रहवासी
सागर पार के इस गृहवासी
अमरीकन थे.
जलने से भी ज्यादा जलन हुई तब
हम हिरोशीमा निवासियों को.
No comments:
Post a Comment