वाचाविहीन की वाचा बनूँ,
कोई न आये संग,अकेला चलूँ.
बालश्रमिक की वाचा बनूँ,
कप तस्तरी तोड़ फोड़ दूँ.
भारत-पाक मछुआरों की वाचा बनूँ,
दरिया पार से वापस लाऊं.
कच्चे काम के कैदीओं की वाचा बनूँ,
तुरंग द्वार खोल दूँ.
मजबूर वारांगना की वाचा बनूँ,
कोठी के ताले तोड़ दूँ.
पर्दानशीं की वाचा बनूँ,
बुरखा घुमटा आसमान में उछालूं.
तिरस्कृत अछूत की वाचा बनूँ,
जात-पांत के भेद मिटा डालूं.
घूमते भटकते वादी की वाचा बनूँ,
छाब में कैद साँप मुक्त करूँ.
वाचाविहीन की वाचा बनूँ,
कोई न आये साथ,अकेला जाऊं.
No comments:
Post a Comment