कविवर
रवीन्द्रनाथ को लांछन लगाते
शरमाओ
ज़रा, लाज लो ज़रा
बंग
भंग जंग का कवि
पंचम
ज्योर्ज को भारत भाग्य विधाता माने ?
स्फटिक
से पारदर्शी गांधी को लांछन लगाते
शरमाओ
ज़रा, लाज लो ज़रा
देह
के टुकड़े करो चाहे,देश के नहीं कहनेवाला
कौन
सूने उसका अरण्यरुदन?
जौहरए
तवारीख जवाहर को लांछन लगाते
शरमाओ
ज़रा, लाज लो ज़रा
कश्मीर
बचाया उसने पाकिस्तान में जाते.
वह
जिम्मेवार?
संविधान
शिल्पी अम्बेडकर को लांछन लगाते
शरमाओ
ज़रा, लाज लो ज़रा
संविधान
स्टेनो ने लिखा !
देश
के संविधान वोशिंग्टन,अम्बेडकर गढ़ते हैं
शौरी
जैसे मूढ़ जन नहीं.
इतिहास
रचनेवालों को लांछन लगाते
शरमाओ
ज़रा, लाज लो ज़रा
No comments:
Post a Comment